Portal:हिंदी
From विकिपीडिया
हिन्दी सांवैधानिक तौर पर भारत की प्रथम राजभाषा है और सबसे ज्यादा बोली और समझी जानेवाली भाषा है। हिन्दी और इसकी बोलियाँ उत्तर एवं मध्य भारत के विविध प्रांतों में बोली जाती हैं । २६ जनवरी १९६५ को हिन्दी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया ।
चीनी के बाद हिन्दी विश्व में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है । भारत और विदेश में ६० करोड़ (६०० मिलियन) से अधिक लोग हिन्दी बोलते, पढ़ते और लिखते हैं । फ़िजी, मॉरिशस, गयाना, सूरीनाम और नेपाल की अधिकतर जनता हिन्दी बोलती है ।
हिंदी जो भारत और विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है, उसकी जड़े प्राचीन भारत की संस्कृत भाषा में तलाशी जा सकती है। परंतु हिन्दी साहित्य की जड़े मध्युगीन भारत की ब्रजभाषा, अवधी, मैथिली और मारवाड़ी जैसी भाषाओं के साहित्य में पाई जाती हैं। हिंदी में गद्य का विकास बहुत बाद में हुआ और इसने अपनी शुरुआत कविता के माध्यम से की जो ज्यादातर लोकभाषा के साथ प्रयोग कर विकसित की गई। हालांकि इस बारे में विवाद कायम है लेकिन ज़्यादातर साहित्यकार देवकीनंदन खत्री द्वारा लिखे गये उपन्यास चंद्रकांता को हिन्दी की पहली प्रामाणिक गद्य रचना मानते हैं।
Template:Portal:हिंदी/चुनिंदा लेख/दिसम्बर २००६
|
यह कुछ काम है, जिनमे आप मदद कर सकते है:
इन लेखो कि शुरूआत करे:
- देवकीनंदन खत्री,बाल साहित्य
इन लेखो को बढाएँ:
इन लेखो को सुधारें:
हिंदी साहित्य
आदिकाल | आधुनिक काल | आधुनिक हिंदी का अंतर्राष्ट्रीय विकास | आधुनिक हिंदी गद्य का इतिहास | आधुनिक हिंदी पद्य का इतिहास | छत्तीसगढ के प्रमुख साहित्यकार | छायावादी युग | प्रवासी हिंदी साहित्य | ब्रिटेन का प्रवासी हिंदी साहित्य । भक्ति काल । हिंदी साहित्य | हिन्दी गद्यकार | आधुनिक काल | रीति काल । विद्यापति । हिंदी की विभिन्न बोलियां और उनका साहित्य । हिंदी साहित्य । हिन्दी गद्यकार । हिंदी की विभिन्न बोलियां और उनका साहित्य |
हिंदी के प्रमुख साहित्यकार
आचार्य रामचंद्र शुक्ल | आमिर खुसरो | अशोक चक्रधर | डाक्टर कन्हैयालाल नंदन | काका हाथरसी | चंद बरदाई | जयशंकर प्रसाद | दण्डपाणी जयकान्तन | धर्मवीर भारती । नरोत्तमदास । नागार्जुन । निर्मल वर्मा । पं महावीर प्रसाद द्विवेदी | प्रेमचंद | फणीश्वर नाथ रेणु | भारतेंदु हरिश्चंद्र | भीष्म साहनी । मनोहर श्याम जोशी । मलिक मोहम्मद जायसी । महादेवी वर्मा | मीरा बाई। मृदुला गर्ग । मैथिलीशरण गुप्त | रहीम । संत कबीर । सुभाष काक । सुमित्रानंदन पंत । सूरदास । सूर्यकांत त्रिपाठी निराला | हजारी प्रसाद द्विवेदी| हरिशंकर परसाई |
ब्रिटेन के प्रवासी हिंदी लेखक
अचला शर्मा । उषा राजे सक्सेना । उषा वर्मा । कादंबरी मेहरा । डॉ. कृष्ण कुमार । कैलाश बुधवार । गोविन्द शर्मा । गौतम सचदेव । तितिक्षा शाह । तेजेंद्र शर्मा । तोषी अमृता । दिव्या माथुर । नरेश भारतीय । निखिल कौशिक । डॉ. पद्मेश गुप्त । प्रतिभा डावर । प्राण शर्मा । भारतेन्दु विमल । डॉ. महेन्द्र वर्मा । मोहन राणा । रमेश पटेल । शैल अग्रवाल । सत्येन्द्र श्रीवास्तव । सोहन राही ।
हिंदी से जुडी अन्य भाषाएँ
उर्दू भाषा | बिहारी भाषा । हिन्दुस्तानी भाषा ।
हिंदी पत्रिकाए
अभिव्यक्ति । अनुभूति। सृजनगाथा
हिंदी सिनेमा
अन्य
विकिपीडिया के बंधु प्रकल्प
विकिपीडिया विकिमीडिया फ़ाउँडेशन द्वारा संचालित है, जो दूसरे कई बहुभाषिक तथा उपयोग, परिवर्तन तथा पुन्रवितरण के लिये आज़ाद प्रकल्प चलाती है :
मेटा-विकि विकिमीडिया के सभी परियोजनाओं का संयोजनात्मक प्रयास |
विक्षनरी एक शब्दकोष एवं समानांतर कोष |
विकिबुक्स मुफ़्त किताबें और उपयोगी सामग्री |
विकिक्वोट विभिन्न सुभाषितों का संकलन |
विकिसौर्स मुक्त स्त्रोत सामग्री |