वार्ता:Portal:हिंदी
From विकिपीडिया
सन् 1803 में सदल मिश्रा जी ने 'नासिकेतोपाख्यान' तथा इंशाअल्लाह ख़ान ने 'रानी केतकी की कहानी' लिखी थी| कुछ विद्वान नासिकेतोपाख्यान को हिंदी की प्रथम गद्य रचना मानते हैं तो कुछ विद्वान रानी केतकी की कहानी को| सन् 1803 में ही लल्लूलाल जी ने 'प्रेम सागर' की रचना की थी और इसी वर्ष में सिंहासन बत्तीसी भी लिखी गई थी|
देवकीनंदन खत्री जी ने चन्द्रकांता उपन्यास सन् 1888 में लिखना आरंभ किया था| देवकीनंदन खत्री जी का उपन्यास चन्द्रकांता इतनी लोकप्रिय हुई थी कि उसे पढ़ने के लिये हिंदी का ज्ञान न रखने वाले लोगों ने हिंदी सीखा था|