दण्डपाणी जयकान्तन
From विकिपीडिया
दण्डपाणी जयकान्तन (जन्म २४ अप्रैल १९३४, कड्डलूर, तमिलनाडू) एक बहुमुखी तमिल लेखक हैं -- केवल लघु-कथाकार और उपन्यासकार ही नहीं (जिनके कारण उन्हें आज के सर्वश्रेष्ठ लेखकों में माना जाता है) परन्तु निबन्धकार, पत्रकार, निर्देशक, और आलोचक भी हैं। विचित्र बात यह है कि उनकी स्कूल की पढ़ाई कुछ पाँच साल ही रही!
घर से भाग कर १२ साल के जयकान्तन अपने चाचा के यहाँ पहुँचे जिनसे उन्होंने कम्युनिज़म (मार्कसीय समाजवाद) के बारे में सीखा। बाद में चेन्नई (जिसका नाम उस समय मद्रास था) आकर जयकान्तन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की पत्रिका जनशक्ति में काम करने लगे। दिन में प्रेस में काम करते और शाम को सड़कों पर पत्रिका बेचते।
१९५० के दशक की शुरुवात से ही वह लिखते आ रहे हैं, और जल्दि ही तमिल के जाने-माने लेखकों में माने जाने लगे। हलांकि उनका नज़रिया वाम पक्षीय ही रहा, वह खुद पार्टी के सदस्य न रहे, और काँग्रेस पार्टी में भर्ती हो गए।
४० उपन्यासों के अलावा उन्होंने कई-कई लघुकथाएं, आत्मकथा (दो खंडों में), और रोमेन रोलांड द्वारा फ़्रेन्च में रची गयी गांधी जी कि जीवनी का तमिल अनुवाद भी किया है।
"जटिल मानव स्वभाव के गहरे और संवेदनशील समझ" के हेतु, उनकी कृतियों को "तमिल साहित्य की उच्च परम्पराओं की अभिवृद्दि" के लिए २००२ में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
[बदलें] बाहरी कड़ियाँ
हिंदी के प्रमुख साहित्यकार |
---|
आचार्य रामचंद्र शुक्ल | आमिर खुसरो | अशोक चक्रधर | डाक्टर कन्हैयालाल नंदन | काका हाथरसी | चंद बरदाई | जयशंकर प्रसाद | दण्डपाणी जयकान्तन | धर्मवीर भारती । नरोत्तमदास । नागार्जुन । निर्मल वर्मा । नरेन्द्र कोहली | पं महावीर प्रसाद द्विवेदी | प्रेमचंद | फणीश्वर नाथ रेणु | भारतेंदु हरिश्चंद्र | भीष्म साहनी । मनोहर श्याम जोशी । मलिक मोहम्मद जायसी । महादेवी वर्मा | मीरा बाई। मृदुला गर्ग । मैथिलीशरण गुप्त | रहीम । संत कबीर । सुभाष काक । सुमित्रानंदन पंत । सूरदास । सूर्यकांत त्रिपाठी निराला | हजारी प्रसाद द्विवेदी| हरिशंकर परसाई | श्रीलाल शुक्ल | |