मृदुला गर्ग
From विकिपीडिया
वर्ष 2004 में के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा व्यास सम्मान से सम्मानित लेखिका मृदुला गर्ग आधुनिक हिन्दी साहित्य के लेखकों में अत्यंत प्रमुखता से जानी जाती हैं। स्त्रीवादी विमर्श में उनका नाम काफी अग्रणी है। कोलकाता में जन्मी लेखिका को 2004 का 14 वाँ व्यास सम्मान उनके नये उपन्यास कठगुलाब के लिये दिया गया है। कठगुलाब का अंग्रेजी रुपांतर "कंट्रीज आफ गुडबाइज" के रुप में उपलब्ध है। लेखिका श्रीमती गर्ग ने अब तक 6 उपन्यास, नौ लघुकथा संग्रह, दो नाटक और दो निबंध संग्रह प्रकाशित किये हैं। लेखन के क्षेत्र के अलावा श्रीमती गर्ग समाज सेवा में काफी सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
श्रीमती गर्ग से पहले जिन मह्त्वपूर्ण लेखकों को व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया है उनमें प्रमुख हैं धर्मवीर भारती, गिरिराज किशोर, श्रीलाल शुक्ल और कुंवरनारायण।
हिंदी के प्रमुख साहित्यकार |
---|
आचार्य रामचंद्र शुक्ल | आमिर खुसरो | अशोक चक्रधर | डाक्टर कन्हैयालाल नंदन | काका हाथरसी | चंद बरदाई | जयशंकर प्रसाद | दण्डपाणी जयकान्तन | धर्मवीर भारती । नरोत्तमदास । नागार्जुन । निर्मल वर्मा । नरेन्द्र कोहली | पं महावीर प्रसाद द्विवेदी | प्रेमचंद | फणीश्वर नाथ रेणु | भारतेंदु हरिश्चंद्र | भीष्म साहनी । मनोहर श्याम जोशी । मलिक मोहम्मद जायसी । महादेवी वर्मा | मीरा बाई। मृदुला गर्ग । मैथिलीशरण गुप्त | रहीम । संत कबीर । सुभाष काक । सुमित्रानंदन पंत । सूरदास । सूर्यकांत त्रिपाठी निराला | हजारी प्रसाद द्विवेदी| हरिशंकर परसाई | श्रीलाल शुक्ल | |