ज़्यूस
From विकिपीडिया
ज़्यूस (अंग्रेज़ी : en:Zeus, यूनानी : द्ज़ेउस) प्राचीन यूनानी धर्म (ग्रीक धर्म) के सर्वोच्च देवता थे । वो सभी देवताओं के राजा थे । भाषाविद् मानते हैं कि ज़्यूस का नाम आदिम-हिन्द-यूरोपीय (आदिम आर्य) लोगों के प्रमुख देवता द्येउस के नाम का रूपन्तरण है -- जो देवता द्यौस् के नाम से ऋग्वेद में सभी देवताओं के पिता माने गये हैं । देवराज ज़्यूस की पत्नी हीरा थीं । ज़्यूस बादल, कड़कती बिजली और वज्र के देवता थे । वो इन्द्र की तरह वज्र लियी रहते थे । उनके लिये प्राचीन यूनान (ग्रीस) में कई ख़ूबसूरत मंदिर थे , जहाँ उनके नाम पर पशुबलि चढ़ाई जाती थे । प्राचीन रोमन धर्म में उनके समतुल्य देवता थे जुपिटर ।