मंगलवार
From विकिपीडिया
मंगलवार सप्ताह का एक दिन है । यह सोमवार के बाद और बुधवार से पहले आता है । मंगलवार का यह नाम मंगल से पड़ा है जिसका अर्थ कुशल होता है, मंगल का अर्थ भगवान हनुमान से भी लगाया जाता है । पाकिस्तान में मंगलवार को मंगल कहते हैं ।
[बदलें] अन्य तथ्य
- हिन्दू लोग मंगलवार को मंगलवारी करते हैं । चुंकि मंगल का अर्थ ही पवित्र तथा शुभ होता है, हिन्दू लोग इसे किसी कार्य की शुरूआत के लिए शुभ मानते हैं ।
- यूनान और स्पेन में मंगलवार किसी भी कार्य के लिए अशुभ माना जाता है । उनके पारम्परिक कहावतों के अनुसार मंगलवार को यात्रा या विवाह नहीं करना चाहिए ।
सप्ताह के दिन |
रविवार - सोमवार - मंगलवार - बुधवार - गुरुवार - शुक्रवार - शनिवार |