होर्क्रक्स
From विकिपीडिया
होर्क्रक्स (en:Horcrux) जे. के. रोलिंग द्वारा अंग्रेज़ी में रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) शृंखला में जिक्र हुआ एक तरह का अनैतिक काला जादू है । होर्क्रक्स की मदद से कोई भी शक्तिशाली जादूगर अपनी आत्मा को दो या अधिक टुकड़ों में फ़ाड़ सकता है और उसे किसी आम वस्तु (होर्क्रक्स) में संचित कर सकता है, जिससे कि अगर उसकी मौत हो तो भी उसकी जान का कुछ हिस्सा होर्क्रक्स के द्वारा सुरक्षित रह सके (जब तक होर्क्रक्स स्वयं ही जष्ट न कर दिया जाये) । होर्क्रस बनाने के लिये हत्या करनी पड़ती है । इस तरह से काले जादूगर अमरत्व हासिल करना चाहते हैं । माना जाता है कि दुष्ट लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट ने छः या सात होर्क्रक्स बनाये थे ।