संतूर
From विकिपीडिया
संतूर भारत के सबसे लोकप्रिय वाद्ययंत्र में से एक है जिसका प्रयोग शास्त्रीय संगीत से लेकर हर तरह के संगीत में किया जाता है।
[बदलें] नाम
संतूर का भारतीय नाम था शततंत्री वीणा यानी सौ तारों वाली वीणा जिसे बाद में फ़ारसी भाषा से संतूर नाम मिला । यह अपने आप में एक अनोखा वाद्य है जो कि तार का साज़ होने के बावजूद लकड़ी की छोटी छड़ों से बजाया जाता है ।
[बदलें] मूल
यह मूल रूप से कश्मीर का लोक वाद्य है जिसे सूफ़ी संगीत में इस्तेमाल किया जाता था.यह एक सीमित समुदाय के बीच ही इस्तेमाल होता था । केवल वादी-ए-कश्मीर में इसका चलन था । बाकी तो जम्मू सहित और जगहों पर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं थे । पंडित शिवकुमार शर्मा ने इसे लोकप्रियता की पराकाष्ठा तक पहुंचाने में विशेष योगदान दिया ।
(साभार - बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम)