विज्ञान
From विकिपीडिया
विज्ञान (en:Science) वो व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन, और प्रयोग से मिलती है, जो कि किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धान्तों को जानने के लिये किये जाते हैं । विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिये भी करते हैं, जो तथ्य, सिद्धान्त और तरीकों को प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है ।
इस तरह विज्ञान के कई क्षेत्र हो जाते हैं :
[बदलें] प्राकृतिक विज्ञान
प्राकृतिक विज्ञान (en:Natural science) प्रकृति और भौतिक दुनिया का व्यवस्थित ज्ञान होता है, या फ़िर इसका अध्ययन करने वाली इसकी कोई शाखा । असल में विज्ञान शब्द का उपयोग लगभग हमेशा प्राकृतिक विज्ञानों के लिये ही किया जाता है । इसकी तीन मुख्य शाखाएँ हैं : भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान ।sundeep kumar
[बदलें] सामाजिक विज्ञान
सामाजिक विज्ञान (en:Social Science) मानव समाज की बनावट और इसके सदस्यों के क्रियाकलापों से सम्बन्धित अध्ययन है । इसमें इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, वगैरह शामिल हैं ।
[बदलें] निगमनात्मक प्रणाली
निगमनात्मक प्रणाली (Deductive methodology) कुछ ऐसी विद्याओं का समूह है जो दर्शन और विज्ञान के विषयों पर तर्क और गणना के सिद्धान्त का अनुप्रयोग करते हैं । इसमें गणित और तर्क शामिल हैं ।
ज़्यादातर सामाजिक विज्ञान और निगमनात्मक प्रणालियों को विज्ञान नहीं माना जाता।