माइकल मधुसुदन दत्त
From विकिपीडिया
माइकल मधुसुदन दत्त (बांग्ला: মাইকেল মধুসূদন দত্ত माइकेल मॉधुसूदॉन दॉत्तॉ) (1824-29 जून,1873) जन्म से मधुसुदन दत्त, 19वी शताब्दी के मशहूर कवि और नाटककार थे। उनका जन्म बंगाल के जेस्सोर जीले के सागादरी नाम के गाँव मे हुआ था। अब यह जगह बांग्लादेश मे है। नाटक रचना के क्षेत्र मे वे प्रमुख अगुआई थे। उनकी प्रमुख रचनाओ मे मेघनाथ बोध काव्य प्रमुख है।