ऋतु
From विकिपीडिया
ऋतु एक कालखंड है जिसमें वातावरण की दशाएं एक खास प्रकार की होती हैं । यथा पश्चिम बंगाल में जुलाई से सितम्बर तक वर्षा ऋतु होती है, यानि पश्चिम बंगाल में जुलाई से अक्टूबर तक, वर्ष के अन्य कालखंडो की अपेक्षा अधिक वर्षा होती है । इसी प्रकार यदि कहा जाय कि तमिलनाडु में मार्च से जुलाई तक गृष्म ऋतु होती है, तो इसका अर्थ है कि तमिलनाडु में मार्च से जुलाई तक के महीने साल के अन्य समयों की अपेक्षा गर्म रहते हैं ।
एक वर्ष को मुख्यतः चार भागों में बांटा जा सकता है -
[बदलें] अन्य अर्थ
काव्यों में ऋतु एक खंड विशेष को अन्य खंडो से अलग करने के काम आता है । ?? (यह सूचना असत्य हो सकती है)