ईसाई लोकतन्त्रीओं
From विकिपीडिया
ईसाई लोकतन्त्रीओं (Kristdemokraterna) स्वीडेन का एक राजनीतिक दल है । लेवि पेट्रुस नें १९६४ में इस दल की स्थापना की ।
इस दल का अध्यक्ष जुरान हेग्ग्लुंद है ।
यह दल Kristdemokraten का प्रकाशन करता है । इस दल का युवा संगठन Kristdemokratisk Ungdom है ।
२००६ के संसदीय चुनाव में इस दल को ३६५९९८ मत (६.५९%, २४ सीटें) मिले ।
यूरोपीय संसद में इस दल के पास २ सीटें हैं ।