आगरा
From विकिपीडिया
आगरा उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक जिला है। ताजमहल आगरा की शान है और यह यमुना नदी के किनारे बसा है ।
[बदलें] इतिहास
आगरा एक एतिहासिक नगर है जिसके प्रमाण यह अपने चारो ओर समेटे हुआ है। इतिहास मे पहला ज़िक्र आगरा का महाभारत के समय से माना जाता है जब इसे आग्रावन के नाम से संबोधित किया गया । उसके पहले यह नगर आयॅग्रह के नाम से भी जाना जाता था । तौलमी पहला वयकति था जिसने इसे आगरा नाम से संबोधित किया ।
आगरा शहर को सिकंदर लोदी ने सोलहवीं सदी में बसाया । आगरा मुगल साम्राजय की चहेती जगह थी । बाबर (मुगल साम्राजय का जनक) ने यहां चौकोर (आयताकार एवं वर्गाकार) बागों का निर्माण कराया ।