अग्नि
From विकिपीडिया
अग्नि हिन्दू धर्म में आग के देवता हैं । वो सभी देवताओं के लिये यज्ञ-वस्तु भरण करने का माध्यम माने जाते हैं -- इसलिये उनकी उपाधि भारत है । वैदिक काल में अग्नि सबसे ऊँचे देवों में से थे, पर बाद में पौराणिक करानियों में उनका स्तर बहुत कम कर दिया गया । लेकिन अभी भी सारे हिन्दू यज्ञ, हवन और विवाहों में अग्नि द्वारा ही देवताओं की पूजा की जाती है ।
अग्नि भारत द्वारा स्वदेशीय निर्मित, सतह से सतह पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र (en:missile) का नाम भी है।