विकिपीडिया:समस्याओं के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
From विकिपीडिया
कयी दूसरी वैब्साइट से लेख कॉपी करने पे मुझे कचरा अक्षर दिखायी देते हैं। इसका क्या कारण है और मैं क्या करूँ ?
हिन्दी की ज़्यादातर वैब्साइट्स पे ऐसे फॉंटों का प्रयोग किया है जो कि कम्प्यूटर के अंतर-राश्ट्रीय मनकों के अनुसार नही बाये गये है । इसकी वजह से हर फॉंट मे एक ही अक्शर के लिये अलग अलग कोड का प्रयोग किया गया है। इसकी वजह से एक जगह से दूसरी जगह अक्शरों को कॉपी-पेस्ट करने पे कचरा अक्षर दिखायी देते हैं। पिछले कुछ सालों मे दुनिय के अग्रिणी कम्प्यूटर वैग्यानिकों ने और बडी कम्प्यूटर कम्प्नियों ने एक अंतर-राश्ट्रीय मानक का इजाद किया है जिसे यूनिकोड कहते है । भविष्य मे हिन्दी मे सभी काम यूनिकोड में ही होगा। नॉन-यूनिकोड फॉंट के लेखों को यूनिकोड मे बदलने के लिये कयी मुफ्त टूल्स मौजूद है। जैसे माइक्रोसॉफ्ट का इंडिक फॉंट ट्रांस्लिटरेशन (लिप्यंतरण) टूल - टिबिल। ज़्यादा जानकारी के लिये देखें - टिबिल।