सदस्य:ललित कुमार
From विकिपीडिया
आपको मेरा नमस्कार!
मेरा नाम ललित कुमार है और मैं नई दिल्ली, भारत में रहता हूं। हिन्दी भाषा मेरी मातृभाषा है और इसलिये हिन्दी से मेरा विशेष लगाव स्वभाविक ही है। मैं सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत हूं -और अंग्रेज़ी इस क्षेत्र में सबसे अधिक प्रयोग होने वाली भाषा है -इसलिये अक्सर अंग्रेज़ी की बीच रहते हुए भी और अंग्रेज़ी को रोज़ाना दफ़्तर में हर समय इस्तेमाल करते हुए भी -जब भी मैं अकेला शांत बैठता हूं और अपने विचारो में खो जाता हूं -तब हिन्दी ही मेरा साथ देती है। जब कभी अपने विचारों और भावनाओं को काव्य में बांध कर व्यक्त करने का प्रयत्न करता हूं -तब भी मेरी भावनाएं हिन्दी शब्दों का ही रूप लेती हैं। और ऐसा हो भी क्यूं न? आखिरकार हिन्दी भाषा मेरी मातृभाषा है!
अपने खाली समय का उपयोग कभी कभी मैं व्यक्तिगत रूची के जालस्थल (वैबसाइट्स) बनाने में करता हूं। इन्हे आप नीचे दी गईं कडियों पर देख सकते हैं: