लंदन
From विकिपीडिया
लंदन — जिसमें लंदन शहर — भी शामिल है इंग्लैंड की राजधानी है और विश्व के सबसे बड़े और मशहूर शहरों में से गिना जाता है। 7 मिलियन की जनसँख्या के साथ मास्को के बाद यह युरोप की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है। शह्र की स्थपाना लोंदीनिम नाम से रोमन साम्राज्य की राजधानी के रुप में हुई थी जो बाद में ब्रिटिश साम्राज्य की राजधानी और केन्द्र बना। आज यह शहर पूरे इंग्लैंड के सकल घरेलू उत्पाद का 17% हिस्सा अकेले उत्पादित करता है। कई शताब्दियों से लंदन विश्व राजनीति का एक प्रमुख केन्द्र बना हुआ है।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] लंदन में भारतीय
आज तो यहाँ हिंदी के रेडियो स्टेशन हैं जिनसे चौबीसों घंटे आप नए और पुराने गीत सुन सकते हैं. लंदन के सिनेमा घरों में अब हिंदी की फ़िल्में दिखाई जाती हैं. आज लंदन उतना पराया नहीं लगता.
[बदलें] लोकाचार
[बदलें] इंग्लिश तहज़ीब
इंग्लिश ऐटीकेट के बारे में आपने सुना होगा । वर्षों पहले इसके नियम क़ायदे काफ़ी सख़्त हुआ करते थे और अगर कोई उनका उल्लंघन करता तो उसकी समाज में प्रतिष्ठा घट जाती और उसे नीची नज़र से देखा जाता । जैसे बात-बात में प्लीज़ और थैंक यू का प्रयोग, किसी के लिए दरवाज़ा खोलना, किसी महिला से पहले दरवाज़े से दाख़िल न होना, किसी की निजी ज़िंदगी के बारे में सवाल न करना, मुंह में खाना भरकर न बोलना, ज़ोर से न बोलना, किसी को न घूरना ।
आज के सामाजिक परिवेश में उतनी औपचारिकता नहीं बरती जाती लेकिन फिर भी बहुत से नियमों का पालन आज भी किया जाता है ।
स्रोत - बीबीसी हिन्दी.कॉम